img-fluid

सरकारी बैंकों ने घटाई ब्याज दर, जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑटो लोन

September 27, 2021

नई दिल्ली। बैंकों (Bank) ने त्योहारी सीजन (festive season) में वाहन खरीदारों (vehicle buyers) को बड़ी राहत देते हुए ऑटो लोन (auto loan) की ब्याज दर घटा दी है। कोरोना काल (corona period) में ऑटोमोबाइल कंपनियों (automobile companies) को नुकसान झेलना पड़ा है। इस दौरान लोगों में पैसे बचाने की प्रवृत्ति बढ़ी है। कंपनियां बाजार (companies market) में अवसर तलाश रही हैं। इसी के तहत विभिन्न बैंकों ने अब कार खरीदने के प्रति ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई ब्याज दर में कटौती की है।

क्या हैं ऑटो लोन के फायदे?
अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं तो ऑटो लोन आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इसके जरिए आप ब्रैंड न्यू कार के साथ-साथ सैकेंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं। इसका अप्रूवल भी तेजी से मिलता है। साथ ही इसते तहत ग्राहकों को फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट का ब्याज तय करने की सुविधा मिलती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कोलेट्रेल की जरूरत नहीं होती क्योंकि गाड़ी ही अपने आप में सिक्योरिटी होती है। ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से पेमेंट के तरीके का चुनाव कर सकते हैं। 


इस बात का रखें ध्यान 
अगर आप ऑटो लोन लेने जा रहे हैं तो पहले दूसरे बैंकों के ऑटो लोन की ब्याज दरों का भी जरूर पता कर लें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आपको दूसरे बैंक से सस्ता ऑटो लोन मिल जाए।

आइए जानते हैं विभिन्न बैंकों की ब्याज दर
मौजूदा समय में पंजाब एंड सिंध बैंक सबसे सस्ती दर पर ऑटो लोन प्रदान कर रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक ग्राहकों को 6.80 सो 7.90 फीसदी पर ऑटो लोन दे रहा है। अगर आप पांच सालों के लिए एक लाख रुपये का ऑटो लोन लेते हैं, तो ग्राहकों की ईएमआई 1971 से 2023 रुपये होगी। अगर आप ऑटो लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं या आपकी भविष्य में ऑटो लोन लेने की योजना है तो आइए जानते हैं आपको कौन से बैंक में सबसे कम ब्याज दर पर ऑटो लोन मिलेगा।

Share:

  • पश्चिम बंगाल: भवानीपुर सीट पर प्रचार का अंतिम दिन आज, भाजपा ने उतारे 80 नेता

    Mon Sep 27 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बहुचर्चित भवानीपुर सीट (Bhawanipur seat) पर 30 सितंबर (30 September) को मतदान (Voting) होना है। लेकिन आज यानी सोमवार शाम से इस सीट पर चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा। ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने उपचुनाव (by-elections by parties) की तैयारियों में अंतिम दम भरने के लिए पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved