img-fluid

इंदौर में अप्रैल 2026 से शुरू होगी सरकारी बस सेवा

September 10, 2025


रूट सर्वे का काम पूरा, अब आइडेंटिफिकेशन शुरू

इन्दौर। मध्य प्रदेश (MP) में एक बार फिर सरकारी बस (Government bus) सेवा ( service) शुरू करने के लिए इंदौर(Indore)  में रूट सर्वे पूरा हो गया है। अब रूट आइडेंटिफिकेशन का काम शुरू किया गया है। इस बस सेवा की शुरुआत प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से ही की जाएगी। यह बस सेवा अप्रैल 2026 से इंदौर में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।



रोडवेज की बसें बंद होने के सालों बाद प्रदेश की डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के तहत बसों का संचालन गांव तक शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए सरकार के द्वारा अलग से मध्य प्रदेश यात्री परिवहन एवं अधो संरचना लिमिटेड के नाम से एक कंपनी का गठन भी किया जा चुका है। इस कंपनी के द्वारा बस सेवा को शुरू करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दिशा में अब तक हुए कामकाज की कल भोपाल में समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में डॉ यादव ने कहा कि इस बस सेवा को इंदौर से जल्द शुरू किया जाए। इस बस सेवा में यात्रियों की सुविधाओं और किफायती किराए का ध्यान रखा जाए। इस बैठक में बताया गया कि इंदौर से ही यह बस सेवा शुरू की जाएगी। पूरे प्रदेश में इंदौर ही बसों की आवाजाही का सबसे बड़ा केंद्र है। यह निश्चित किया गया है कि इस बस सेवा के तहत जो बसें संचालित की जाएगी उन बसों में आगे के कांच पर उन शहरों और गांव के नाम लिखे जाएंगे जहां पर की यह बस जाएगीं। इस बैठक में प्रदेश के परिवहन सचिव मनीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में सार्वजनिक बस के संचालन का विस्तृत सर्वे पूरा कर लिया गया है। जबलपुर और इंदौर में रूट सर्वे तथा श्रेणी वार संचालित बसों की संख्या का अनुमान और आवश्यक सर्वे भी लगभग पूरा किया जा चुका है। इस सर्वे में 6 बिंदुओं पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। इसमें संस्थागत व्यवस्था एवं स्टाफ, नियम एवं करो में संशोधन रूट सर्वे एवं स्कीम की अधिसूचना, आईटी प्लेटफार्म तथा एजेंसी का चयन और परिवहन संरचना की योजना ऑपरेटर से चर्चा कैपेसिटी बिल्डिंग पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार के द्वारा निजी क्षेत्र की भागीदारी से पूरे रूट पर बस स्टैंड, बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा। बसों की पार्किंग के लिए दीपक बनाए जाएंगे। पूरी अधो संरचना का विकास किया जाना है। यह पूरा कार्य निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ किया जाएगा। इसमें जो बेसन का संचालन होगा वह भी निजी क्षेत्र की भागीदारी का ही होगा।

Share:

  • विजयवर्गीय के जन्मदिन को मनाया सेवा पखवाड़े के रूप में

    Wed Sep 10 , 2025
    आज पहला दिन सेवा संकल्प के रूप में मनाया इंदौर। पूर्व विधायक (Former legislator) आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के जन्मदिन (birthday) के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा तीन दिवसीय सेवा संकल्प का आज पहला दिन गोशाला और वृद्धाश्रम में मनाया गया। इंदौर के 10 युवा साथियों की टीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर विद्याधम गोशाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved