img-fluid

मुहर्रम को लेकर सरकार ने बदला नियम, ताजिया जुलूस निकालने से पहले पढ़ लें ये आदेश

July 03, 2025

रोहतास: मुहर्रम (Muharram) के मौके पर रोहतास जिला (Rohtas District) प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. बिक्रमगंज अनुमंडल (Bikramganj Subdivision) में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी उदिता सिंह (District Magistrate Udita Singh) और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार (Superintendent of Police Roshan Kumar) ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि इस बार नियमों का उल्लंघन (Violation of Rules) किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ताजिया (Tajia) या अखाड़ा जुलूस (Arena Procession) निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस जुलूस निकालने पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन ने साफ किया है कि हर लाइसेंसधारी को कम से कम 20 वालंटियरों की सूची प्रशासन को देनी होगी, वॉलंटियर्स जुलूस के दौरान भीड़ नियंत्रण में मदद करेंगे. जिन आयोजकों ने पूर्व में नियमों की अनदेखी की है या तय रूट से हटकर जुलूस निकाला है, उनके मामलों की समीक्षा कर ही नया लाइसेंस देने कि बात कही गई है.


उन्होंने बताया कि हर जुलूस मार्ग का प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जांच किया जा रहा है. जहां-जहां जुलूस किसी अन्य समुदाय के धार्मिक स्थल या संवेदनशील क्षेत्र से गुजरेगा, वहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी. ऐसे हॉटस्पॉट्स की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. यदि किसी रास्ते में समस्या है, तो संबंधित पदाधिकारी ऑप्शनल रूट का सुझाव प्रशासन को देंगे.

प्रशासन ने जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर या किसी भी तरह के हथियार, लाठी-डंडे, जादूगरी, उकसाऊ नारेबाजी या भड़काऊ प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि जुलूस मार्गों पर लटके तारों को समय रहते दुरुस्त किया जाए और जरूरत पड़ी तो बिजली आपूर्ति बंद रखी जाए. पिछले दिनों अकबरपुर में करंट लगने से हुई मौत के संदर्भ में अधिकारियों को चेताया गया है कि इस बार कोई चूक होने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी करवाई होगी.

स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी थानों में फर्स्ट एड किट, एम्बुलेंस, स्वास्थ्यकर्मी और अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गई है. साथ ही, मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई और आपत्तिजनक वस्तुओं को हटाने का निर्देश कार्यपालक अधिकारियों को दिया गया है. वहीं संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए ‘क्विक रिस्पॉन्स टीम’ (QRT) का गठन किया गया है. साथ ही, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और उन पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं और किसी भी अफवाह या उकसावे से दूर रहें.

Share:

  • कामाख्या मंदिर में गुप्त नवरात्रि में होने वाली इन क्रियाओं से कांप जाएगी आत्मा, 64 योगिनियों की होती है तांत्रिक साधना

    Thu Jul 3 , 2025
    डेस्क: हिन्दू धर्म (Hinduism) में देवी उपासना (Goddess Worship) की कई परंपराएं (Traditions) हैं, लेकिन असम (Assam) में स्थित कामाख्या देवी मंदिर (Kamakhya Devi Temple) एक ऐसा स्थान है, जो रहस्यों और आध्यात्मिक शक्तियों से भरा हुआ है. मां कामाख्या देवी का मंदिर ना केवल आस्था का केंद्र (Center of Faith) है, बल्कि तांत्रिक क्रियाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved