img-fluid

नक्सलियों को खत्‍म करने सरकार ने तैयार किया प्‍लान, हिट लिस्ट में है 50 कमांडर

October 31, 2021

नई दिल्ली। देश के नक्सल इलाकों (Naxalite areas) में करीब 50 नक्सल कमांडर (50 commanders on the hit list) सुरक्षा बलों (security forces) के रडार पर हैं। ये आंध्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित राज्यों में सक्रिय हैं। सुरक्षा बलों (security forces) ने केंद्रीय और राज्यों की खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) के इनपुट पर समन्वय के साथ नक्सली कमांडर की हिट लिस्ट (hit list of naxalite commander) तैयार करके व्यापक अभियान चलाया है। खुफिया एजेंसियों(intelligence agencies) से मिली जानकारी के मुताबिक, 25 लाख रुपये का इनामी नक्सल कमांडर हिड़मा (Naxal Commander Hidma) भी इसमें शामिल है। हालांकि, हिड़मा को बीमार बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने टॉप 50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार की है। जो छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय हैं।



हिड़मा सीआरपीएफ के खिलाफ हमले में शामिल, 23 जवान हुए थे शहीद
सूची में शामिल हिड़मा बीजापुर में सीआरपीएफ और डीआरजी के खिलाफ हमले में शामिल है, जिसमें 23 जवान शहीद हो गए थे। वह बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों का भी मास्टरमाइंड रहा है। सूत्रों ने बताया कि हिड़मा के अलावा सुकमा में सक्रिय रघु, पीएलजीए का नागेश और श्रीधर भी सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल हैं। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक, नक्सलियों के एक सेंट्रल लीडर के अंतिम संस्कार में हिड़मा कुछ समय पहले शामिल हुआ था, वहीं पता चला कि वह काफी बीमार है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद हिड़मा की तलाश के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्थित कई अन्य स्थानों पर तलाशी तेज की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस की मदद से विजयनगरम, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और वारंगल समेत कई इलाकों में छानबीन की है।

सूची में 10 खूंखार महिला नक्सली भी
नक्सली कमांडर की लिस्ट में 10 खूंखार महिला नक्सल कमांडर भी हैं। इमनें महिला नक्सली नागमणि, भीम, सुजाता, जैमिति और रीना जैसे नाम शामिल हैं।

नक्सलियों की रीढ़ तोड़ने की मुहिम
सूत्रों ने कहा कि सुकमा के अलावा नक्सलियों द्वारा बनाए जा रहे नए त्रिकोण भी सुरक्षा बलों के रडार पर है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के त्रिकोण पर घने जंगलों में प्रमुख नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी। खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा सहित नक्सल से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में नक्सल कमांडरों की रीढ़ तोड़ने की मुहिम जारी है। उन इलाकों में नक्सलियों का किला ध्वस्त करने की तैयारी है, जहां सघन जंगलों की वजह से सुरक्षा बल अमूमन नहीं घुस पाते। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कई नक्सल नेता मारे गए हैं। लेकिन टॉप लीडरशिप में बचे हुए कुछ बड़े चेहरे हिट लिस्ट में हैं। मालूम हो कि पिछले दो-तीन सालों में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण किया है। साथ ही मुठभेड़ में मारे भी गए हैं। शीर्ष नक्सली नेताओं की भी बड़े पैमाने पर धरपकड़ हुई है।

Share:

  • मुंबई ड्रग केस : एनसीबी गवाह किरण गोसावी के खिलाफ एक और केस दर्ज

    Sun Oct 31 , 2021
    मुंबई। मुंबई ड्रग केस (mumbai drug case) में एनसीबी(NCB) के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस कस्टडी में कैद किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के ऊपर एक और मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस(Pune Police) ने बताया है कि किरण गोसावी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved