img-fluid

MP में मंकीपॉक्स को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इलाज के होंगे ये नियम

May 29, 2022

भोपाल: कोरोना वायरस (Corona virus) की तरह मंकीपॉक्स (monkeypox) ने भी दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं, इसको लेकर मप्र (mp government) के हेल्थ कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी कलेक्टर्स, CMHO, सिविल सर्जन को मंकी पॉक्स को लेकर एडवायजरी जारी की है. मंकी पॉक्स के लक्षण, संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर गाइडलाइन भेजी है.

इलाज के लिये होंगे ये नियम

  • सभी संदिग्ध मरीजों को चिन्हाकिंत अस्पतालों में तब तक अलग (आइसोलेट) किया जाना चाहिए, जब तक सभी घावों पर त्वचा की एक नई परत न बन जाए
  • इलाज करने वाले डॉक्टर द्वारा Isolation समाप्त करने का निर्णय लेने पर ही अस्पताल से डिस्चार्ज करना चाहिए
  • सभी लक्षणों वाले संदिग्ध मरीज डिस्ट्रक्ट सर्विलेंस ऑफिसर की निगरानी में रहेंगे
  • संभावित संक्रमण की स्थिति में मंकी पॉक्स वायरस की जांच के लिए sample में fluid from vesicles, blood, sputum को NIV पुणे की लैब भेजा जाएगा
  • मंकी पॉक्स का positive प्रकरण पाए जाने पर Contact tracing की जाए, बीते 21 दिनों में मरीज के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान की जाये

मंकी पॉक्स के लक्षण और संदिग्ध

  • मरीजों को बुखार के साथ rashes पाये जायें
  • ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 21 दिनों में किसी ऐसे देश की यात्रा की हो, जहां हाल ही में प्रकरण की पुष्टि हुई हो
  • कन्फर्म या संदिग्ध मंकी पॉक्स संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क हुआ हो

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स

  • यह वायरस पशुओं से मनुष्य में और एक से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है
  • यह वायरस कटी-फटी त्वचा, Respiratory tract, या mucous membrane (आंख, नाक या मुंह) के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है
  • संक्रमित पशु, वन्यपशु से मानव में वायरस का सर्कुलेशन काटने, खरोंचने, शरीर के तरल पदार्थ एवं घाव से सीधे और अप्रत्यक्ष संपर्क (जैसे दूषित बिस्तर contaminated bedding) के माध्यम से हो सकता है
  • वायरस शरीर के तरल पदार्थ / घाव के सीधे संपर्क के माध्यम से और घाव के साथ अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से भी प्रसारित हो सकता है, जैसे संक्रमित व्यक्ति के दूषित कपड़ों या लिनेन के माध्यम से

एडवाइजरी में बताया गया की मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है, जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षा वन क्षेत्रों में पायी जाती है. यह एक self-limited (स्व-सीमित) संक्रमण है, जिसके लक्षण सामान्यतः 2 से 4 सप्ताह में खत्म हो जाते हैं. गंभीर मामलों में इसकी मृत्यु दर 1 से 10% तक है.

Share:

  • ग्रेनेड और बम लेकर पाकिस्तानी ड्रोन भर रहे थे उड़ान, सुरक्षाबलों ने मार गिराया

    Sun May 29 , 2022
    कठुआ: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua district of Jammu and Kashmir) में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) को मार गिराया गया. इस ड्रोन पर सात मैग्नेटिक बम (magnetic bomb) एवं इतने ही यूबीजीएल ग्रेनेड (UBGL Grenade) थे. एक वरिष्ठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved