img-fluid

लाखों की सरकारी जमीन हुई कब्जा मुक्त

May 14, 2022

  • एंटी माफिया सेल की रांझी मोहनिया में कार्रवाई

जबलपुर। भू-माफिया व अपराधियों के खिलाफ जारी एंटी माफिया सेल की कार्रवाई निरंतर जारी है। शनिवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस व नगर निगम के सहयोग से रांझी मोहनिया स्थित 36 सौ वर्गफिट पर शासकीय जमीन पर किये गये कब्जे को बुल्डोजर से हटा दिया। उक्त जमीन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है, जबकि उस पर दस लाख रुपये से मकान का निर्माण किया गया था।


प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रांझी मोहनिया स्थित खसरा नंबर-276 के रकवा के 36 सौ वर्ग फिट की शासकीय जमीन पर गीता सोलंकी व राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी ने अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया था। जिस पर न्यायालय से बेदखली का आदेश पर आज शनिवार को उक्त अवैध कब्जा हटाया गया और लाखों की शासकीय जमीन कब्जा मुक्त करायी गई। बताया जा रहा है कि मोंटी सोलंकी एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई अपराधिक मामले लंबित है। कार्रवाई के दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारी और नगर निगम का अमला मौजूद था।

Share:

  • युवक को घर में घुसकर पीटा, पड़ोसियों के घर किया पथराव

    Sat May 14 , 2022
    घमापुर सिद्धबाबा क्षेत्र में आधी रात को वारदात जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत सिद्धबाबा वार्ड गोपाल होटल के समीप कुछ तत्वों ने बीती आधी रात को जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने एक घर में घुसकर युवक की लाठी, डंडो से पिटाई शुरु की, इसके बाद पथराव शुरु कर दिया। इतना ही नहीं नशे में धुत्त उपद्रवियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved