img-fluid

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा

July 22, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना (Chief Minister’s Sports Promotion Scheme) के तहत ऐतिहासिक फैसला लिया है। दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी है कि ओलंपिक में जीतने वाले विजेताओं को सरकार की ओर से कैश रिवॉर्ड को बढ़ा दिया गया है। प्रेस वार्ता में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाल खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वालों को पांच करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।


आगे कहा कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वालों को ग्रुप ए की नौकरी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप बी की नौकरी दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें पहले दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया है।

Share:

  • राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा विधेयकों पर फैसला लेने की समय सीमा तय करने के मुद्दे पर केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया सुप्रीम कोर्ट ने

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा विधेयकों पर फैसला लेने (By the President and the Governor to take decision on the Bills) की समय सीमा तय करने के मुद्दे पर (On the issue of setting Time Limit) केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया (Issued Notice to the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved