
इंदौर। सरकार द्वारा तय किए गए साल 2030 तक मलेरियामुक्त भारत अभियान को झटका लगता नजर आ रहा है। इस बार इंदौर शहर सहित जिले की अन्य तहसीलों में अब तक 8 मलेरिया बुखार से पीड़ितों की जानकारी सामने आ चुकी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, क्योंकि पिछले साल पूरे 12 माह में सिर्फ सात मरीज मिले थे।
जिला स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया यूनिट के अनुसार सरकार ने साल 2030 तक इंदौर सहित सारे देश को मलेरिया बुखारमुक्त बनाने का टारगेट तय किया है, मगर हर साल लगातार मिल रहे मलेरिया बुखार के आंकड़ों से कभी खुशी कभी गम, यानी कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक माहौल नजर आ रहा है। इस साल सिर्फ लगभग सात माह 14 दिन में मलेरिया के 8 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 14 और 16 साल के 2 नाबालिग सहित 6 पुरुष और 2 महिला मरीज शामिल हैं।
पिछले 5 सालों में मलेरिया मरीजों की संख्या
साल मरीज
2020 21
2021 6
2022 15
2023 17
2024 7
इंदौर स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार पिछले 5 सालों में मलेरिया के 66 मरीज मिल चुके हैं। पिछले साल जहां 12 माह में सिर्फ 7 मरीज मिले थे, वहीं इस बार कल 13 अगस्त तक 8 मरीज सामने आ चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved