img-fluid

भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन खरीदने का दिया ऑर्डर, मंगलवार से शुरू होगी डिलीवरी

January 11, 2021

नई दिल्ली । देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक खरीदने का ऑर्डर दिया है। वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को सोमवार को मंजूरी मिली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने जानकारी दी कि बाजार में कोविशील्ड का एक इंजेक्शन (खुराक) 1,000 रुपये में बेचा जाएगा जबकि भारत सरकार को इस पर प्रति डोज 200 रुपये की लागत आएगी। मंगलवार से वैक्सीन की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को औषधि नियामक पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे चुका है। भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। कोविशील्ड को ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है। कोविशील्ड को अब तक ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेक्सिको और भारत में आपात उपयोग की मंजूरी मिली है।

Share:

  • Vivo Y51 स्मार्टफोन धमाकेदार डिस्‍काउंट आफर के साथ भारत में लांच, जानें कीमत

    Mon Jan 11 , 2021
    Vivo Y51 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 17,990 रुपये है। फोन टाइटेनियम सैपहायर और क्रिस्टल सैपहायर कलर ऑप्शन में आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 SoC […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved