
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government) ने शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha) को बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-Kashmir and Ladakh) के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा (Illegal possession) कर रखा है। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को अवैध और जबरन कब्जे वाले सभी इलाकों को तुरंत खाली करने को कहा है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत के केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है। भारत सरकार लगातार पाकिस्तान से अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले सभी इलाकों को तुरंत खाली करने को कह रही है।’
मंत्रालय से पूछा गया था कि पीओके को वापस लाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा, ‘भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इन क्षेत्रों में किसी प्रकार के बदलाव के उसके सभी प्रयासों को अस्वीकार करती है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का यह दृढ़ और सैद्धांतिक रुख रहा है कि जम्मू और कश्मीर व लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग रहे हैं, हैं और हमेशा रहेंगे। राज्य मंत्री ने कहा कि संसद की ओर से 1994 में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में इसकी पुष्टि की गई थी।
नक्शे में पीओके को कैसे दर्शाया
मंत्रालय से यह भी पूछा गया कि नक्शे में पीओके को कैसे दर्शाया गया है। उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार की ओर से प्रकाशित आधिकारिक मानचित्र स्पष्ट रूप से पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर व लद्दाख को दर्शाया गया है, जिसमें पीओके का क्षेत्र भी शामिल हैं।’ एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा, ‘भारत ने आतंकवाद की जड़ों पर सख्त कार्रवाई करने, किसी भी प्रकार के ब्लैकमेल को बर्दाश्त न करने और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाने के अपने दृष्टिकोण को भी स्पष्ट कर दिया है।’ विदेश राज्य मंत्री ने अप्रैल-मई 2025 में हुई सैन्य झड़पों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछे गए प्रश्न का भी उत्तर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved