img-fluid

अस्पतालों के लिए दौड़ी सरकार

December 01, 2021

  • सीएम ने अफसरों से कहा ऑक्सीजन, बेड, दवाइयों का परीक्षण करने निकलो
  • प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, युद्ध की तैयारी पूरी
  • सावधानी हर हाल में बरतनी ही होगी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आपदा प्रबंधन कमेटियों की बैठक में अफसरों को तल्ख लहजे में कहा है कि वे आज से ही अस्पतालों में जाकर दवा, बेड और ऑक्सीजन प्लांट का परीक्षण करें। यह देखें कि ऑक्सीजन प्लांट चल भी रहे हैं या नहीं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता सेकंड डोज लगवाना है। इसे लगाना ही होगा। साथ ही जांच भी करवाएं। जांच करवाने में शर्माएं नहीं, मैं खुद हर हफ्ते टेस्ट करवाता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे फिलहाल कुछ भी बंद करने के पक्ष में रही हैं, लेकिन सावधानी बरतने के पक्ष में है।



मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ी है, लेकिन आवश्यकता पडऩे पर टेंकरों की व्यवस्था भी रखें। ऑक्सीजन लाइन लीक, शुद्धता का भी परीक्षण करें। हर तरह की तैयारी करके रखें। कोरोना के नए वेरिएंट के लिए नया प्रशिक्षण की जरूरत पड़े तो उसे भी करें। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे वैक्सीन के लिए घर-घर दस्तक भी दें। कलेक्टर प्रभारी मंत्रियों के साथ विस्तार से चर्चा करें। समाजसेवी, धर्मगुरु, एनएसस, एनसीसी, स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं को जोड़ें। पंचायतों की क्राइसिंस प्रबंधन टीमों को अभी से सक्रिय कर दें। बड़े संकट से उभरकर अर्थव्यवस्था पटरी पर आई थी, इसे फिर से बंद नहीं होने देना है। मुख्यमंत्री खुद आज अस्पतालों का निरीक्षण करने और लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने निकले हैं।

Share:

  • बुरहानपुर ASP Abhishek Dewan को छह महीने की सजा

    Wed Dec 1 , 2021
    श्योपुर पदस्थापना के दौरान पीडि़त को अवैध रूप से हवालात में रखने और मारपीट का मामला भोपाल। श्योपुर न्यायालय ने बड़ौदा के तत्कालीन एसडीओपी और वर्तमान में बुरहानपुर के एएसपी अभिषेक दीवान को छह महीने सश्रम कारावास और दो हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने यह सुजा फरियादी को अवैध रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved