img-fluid

सरकार ने कच्चे तेल, डीजल और जेट फ्यूल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स घटाया

January 18, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार ने वैश्विक स्तर (global scale) पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव (Fluctuations in crude oil prices) के बीच एक बार फिर विंडफॉल टैक्स में संशोधन (Amendment to Windfall Tax) किया है। घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल, डीजल और जेट फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की गई है।

सरकार की मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 200 रुपये प्रति टन घटाकर 1900 रुपये प्रति टन कर दिया गया है, जो पहले 2100 रुपये प्रति टन था। विमान ईंधन (एटीएफ) पर भी एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है, जो घटकर अब 3.5 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले यह ईंधन 4.5 रुपये प्रति लीटर था।


डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में डेढ़ रुपये की कटौती की गई है, जो 6.5 रुपये प्रति लीटर से घटकर 5 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा। दरअसल पेट्रोल के निर्यात पर पहले भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता था। गौरतलब है कि सरकार ने 02 जनवरी को विंडफॉल टैक्स में इजाफा किया था।

उल्लेखनीय है कि सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है। विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है जिन्हें कुछ खास परिस्थितियों के कारण त्वरित और बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा हो। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत जब 110 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई थी, तब तेल कंपनियों को बहुत फायदा हुआ था। इसी के मद्देनजर दुनिया के कई देशों ने अपने यहां तेल कंपनियों पर अतिरिक्त कर लगा दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • देश में 15 जनवरी तक 156.8 लाख टन चीनी का उत्पादन

    Wed Jan 18 , 2023
    -चीनी मिलों ने अबतक 55 लाख टन चीनी निर्यात का किया अनुबंध -इस्मा का चालू सीजन में 365 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान नई दिल्ली (New Delhi)। देश में विपणन वर्ष 2022-23 में 15 जनवरी तक चीनी का उत्पादन (production of sugar) 156.8 लाख टन (156.8 lakh tonnes) का हुआ है, जबकि पिछले सीजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved