img-fluid

सरकार ने लिया ये फैसला, पांच जरूरी सामान होंगे सस्ते

July 14, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर की सबसे ज्यादा मारामारी रही है। इनकी कीमतों में आई उछाल के बाद मोदी सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। इन सभी उपकरणों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एनपीपीए (NPPA) ने पल्‍स ऑक्‍सीमीटर, ग्‍लूकोमीटर, बीपी मॉनिटर, नेबूलाइजर और डिजिटल थर्मोमीटर को ट्रेड मार्जिन रेशनालाइजेशन के तहत लाने का फैसला किया है। इसके लिए इन सभी पर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के मार्जिन को 70 प्रतिशत तक सीमित रखा गया है।



बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर की सबसे ज्यादा मारामारी रही है। यहां तक कि कई जगहों ने इन डिवाइस की कालाबाजारी की खबरें भी सामने आईं, इसी को देखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए इन सामानों के व्यापार मार्जिन की सीमा तय कर दी है। अब इन पांचों मेडिकल डिवाइस को डिस्ट्रीब्यूटर की कीमत से 70% से ज्यादा मुनाफे पर नहीं बेचा जा सकता है। NPPA के फैसले के बाद इन पांचों मेडिकल डिवाइस को बेचने वालों को 20 जुलाई तक नये नियम के मुताबिक एमआरपी (MRP) में बदलाव करने का आदेश दिया है।

Share:

  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बनेगी बायोपिक, रोल के लिए कई बड़े नाम आए सामने

    Wed Jul 14 , 2021
      नई दिल्ली । टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर फिल्म बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. पिछले करीब दो साल से इसको लेकर कवायद चल रही थी, लेकिन पक्का नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब बताया जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved