
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये आगामी सत्र में विधिवत प्रस्ताव लाया जाकर अमली जामा पहनाया जाएगा। साप्ताहिक अवकाश मिलने से पुलिसकर्मी अपने घर-परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। गृह मंत्री पुलिस अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए साप्ताहिक अवकाश का ऐलान किया। पुलिस कर्मियों को सप्ताहिक अवकाश देने की मांग लंबे समय से चल रही है। कमलनाथ सरकार के समय इसकी शुरूआत भी की गई थी, लेकिन बाद में पुलिस बल की कमी का हवाला देकर पुलिस अफसरों ने पुलिस कर्मियों का सप्ताहिक अवकाश बंद कर दिया है। अब सरकार पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के लिए पुख्ता व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved