
नई दिल्ली । देश में प्याज (onion) की कमी न होने पाए और दाम भी अधिक न हो इसको लेकर केन्द्र सरकार गंभीर है। ऐसा देखा जाता है कि वर्ष में कई बार प्याज (onion) के दाम अनियंत्रित हो जाते हैं। सरकार प्याज (onion) की कीमतों में समय-समय पर होने वाली तेज वृद्धि पर लगाम लगाना चाहती है। इसके लिए वह वर्ष 2021-22 में बफर स्टॉक के लिए 2 लाख टन प्याज (onion) खरीदने की योजना बना रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार प्याज (onion) के निर्यात और आयात को लेकर समय-समय पर आवश्यक कदम उठाती है ताकि घरेलू उपभोक्ताओं को किफायती कीमत पर प्याज (onion) उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को प्याज (onion) का अधिक दाम न देना पड़े इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि देश में प्याज (onion) की कीमतों की नियमित आधार पर निगरानी की जाती है। इस संबंध में वर्ष 2021-22 के लिए प्याज (onion) के लिए कीमत स्थिरीकरण निधि (PSF), 2 लाख मीट्रिक टन बफर-स्टॉक रखने के लक्ष्य को अनुमोदित किया गया है। बफर स्टॉक को मार्च 2021 से आने वाली रबी-2021 प्याज (onion) की खरीद द्वारा बनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बफर स्टॉक एक ऐसी व्यवस्था है। जिसके तहत अच्छी फसल होने के दौरान उसका भंडारण कर लिया जाता है, ताकि फसलों का मूल्य निर्धारित न्यूनतम सीमा से कम न हो। इसे उस समय उपलब्ध कराया जाता है जब फसल अच्छी नहीं होती या मूल्यों वृद्धि होने की संभावना बनी रहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved