नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने रविवार को एक निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition) का ऐलान किया है। यह प्रतियोगिता 1 से 30 जून तक चलेगी। ऑपरेशन सिंदूर (Opareshan Sindoor) पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, तीन विजेताओं को 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। 7 मई को ही सेना ने कम से कम 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों को बड़ा नुकसान हुआ था। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकी मारे गए थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना बौखला गई और आम नागरिकों को निशाना बनाने लगी। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल अटैक किए। हालांकि भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। उसके सारे हवाई हमले हवा में ही नाकाम कर दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेश सिंदूर के जरिए भारत ने एक लाल रेखा खींच दी है और सीमापार आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved