
नई दिल्ली। भारत सरकार (Government of India) के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) (Chief Economic Adviser (CEA)) केवी सुब्रमण्यम (KV Subramaniam) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुब्रमण्यम ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी। गौरतलब है कि केवी सुब्रमण्यम ने 7 दिसंबर, 2018 को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार का पदभार संभाला था।
केवी सुब्रमण्यम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में फिर से लौटने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीटर अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा करना एक परम सौभाग्य रहा है। इसके लिए मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने कहा कि हर दिन जब मैं नॉर्थ ब्लॉक में गया तो मैंने अपने आप को इस विशेषाधिकार की याद दिलाई है। इस विशेषाधिकार के साथ आने वाली जिम्मेदारी के साथ न्याय करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved