img-fluid

शाह को सपने में दिख रहीं सरकारें, कुछ भी हो जाए नहीं गिरने दूंगाः अशोक गहलोत

August 14, 2020

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा का सत्र जारी है और भारतीय जनता पार्टी-कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है। विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की लड़ाई में हमारे राज्य की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन सदन में बीजेपी के नेता उसकी आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी ने राज्य की सरकार गिराने की कोशिश की।
अशोक गहलोत ने कहा कि जिन मंत्री का नाम था वो ऑडियो टेप में आ गया, लेकिन आप सफल नहीं हो पाए। आपके हाईकमान का आदेश था, इसलिए सरकार गिराने की कोशिश की। ये सच पूरा देश जानता है, आपने अरुणाचल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में क्या किया पूरा देश जानता है। इस देश में सिर्फ दो लोग ही राज कर रहे हैं, दिल्ली में किसी मंत्री को कोई पूछ नहीं रहा है।
अशोक गहलोत ने कहा कि कई नेता छुपकर दिल्ली गए और सीएम बनाने की रेस शुरू कर दी। सीएम ने कहा कि अमित शाह के सपने में भी सरकारें आ रही हैं, लेकिन मैं सरकार गिरने नहीं दूंगा। आपके लोगों ने आजादी की लड़ाई में कुछ नहीं किया, इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गई थीं,  जिस दिन जनता का मूड हुआ, दिल्ली में क्या होगा पता भी नहीं चलेगा।
सीएम ने कहा कि मेरे और भैरो सिंह शेखावत जी के संबंध बढ़िया थे, अच्छा होता कि अभी के नेताओं के साथ भी ऐसा होता। एक बार आपकी सरकार आई, हमारी भी आई। अशोक गहलोत ने कहा कि जब कोरोना का कहर था, तब बीजेपी मध्य प्रदेश-राजस्थान की सरकार गिराने में लगी थी।
सीएम ने कहा कि जब कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया तो गवर्नर को सदन बुलाना चाहिए था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। राज्यपाल से कोई शिकायत नहीं, लेकिन उस वक्त जो स्थिति थी कि राजनीतिक बयान को गलत तरीके से लिया गया।

 

Share:

  • केरल विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले कलेक्टर, पुलिस अधिकारी सहित 22 कोरोना पॉजिटिव

    Fri Aug 14 , 2020
    नई दिल्ली। केरल विमान हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कलेक्टर और लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं। यह जानकारी मलाप्पुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी। बता दें यह हादसा 7 अगस्त को कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर हुआ था। विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved