img-fluid

केरल में SFI के प्रदर्शनकारी छात्रों पर भड़के गवर्नर आरिफ खान, बोले- ‘ये सीएम के भाड़े के अपराधी हैं’

December 17, 2023

नई दिल्ली: केरल में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन के बावजूद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार (16 दिसंबर) को कालीकट यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा के कार्यकर्ता अपराधी हैं और वह अपने किसी भी निर्णय को उन्हें समझाने के लिये जवाबदेह नहीं हैं.

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नई दिल्ली से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मोहम्मद आरिफ खान एसएफआई की चुनौती के रूप में विश्व परिसर के भीतर स्थित अतिथि गृह पहुंचे. एसएफआई ने इससे पहले एक बयान में राज्यपाल आरिफ खान को चुनौती दी थी कि उन्हें पदेन कुलाधिपति के रूप में किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान शनिवार को कालीकट यूनिवर्सिटी परिसर में ठहरने के लिए पहुंचे और आने वाले दिनों में वह कई निजी और आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. परिसर के गेट के बाहर वामपंथी संगठन की ओर किए गए विरोध प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए राज्यपाल ने मजाकिया भरे लहजे में कहा कि उन्होंने किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं देखा.

सुरक्षा घेरे में परिसर के अंदर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं डरते और आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी छात्र मुख्यमंत्री की ओर से भाड़े पर रखे गए अपराधी हैं. एसएफआई, राज्यपाल के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रही है और उनका आरोप है कि आरिफ खान केरल में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के रूप में अपने अधिकार का उपयोग कर राज्य के विभिन्न यूनिवर्सिटी के सीनेट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)और आरएसएस के उम्मीदवारों को आगे बढ़ा रहे हैं.

Share:

  • 'अमेरिका-कनाडा के मामले एक नहीं', खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के आरोपों पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

    Sun Dec 17 , 2023
    नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के हालिया आरोपों का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों मुद्दे एक जैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकियों ने हमें कुछ बातें बताईं हैं. आरोपों के बीच अंतर बताते हुए उन्होंने रविवार (17 दिसंबर) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved