img-fluid

राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का वक्त, किसानों से नहीं : शरद पवार

January 25, 2021

मुंबई। कृषि कानून के खिलाफ सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में हजारों की संख्या में किसान जुटे। महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से किसान यहां पहुंचे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत अन्य महाराष्ट्र के नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कृषि कानून के मसले पर शरद पवार ने केंद्र को घेरा और कहा कि इन कानूनों को बिना चर्चा के पास किया गया।

किसानों की इस सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि आज देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का आंदोलन चल रहा है। शरद पवार ने कहा कि राज्यपाल के पास कंगना रनौत से मिलने का वक्त है, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का वक्त नहीं है।

शरद पवार ने कहा कि केंद्र ने बिना किसी चर्चा के कृषि कानूनों को पास कर दिया, जो संविधान के साथ मजाक है। अगर सिर्फ बहुमत के आधार पर कानून पास करेंगे तो किसान आपको खत्म कर देंगे, ये सिर्फ शुरुआत है। महाराष्ट्र में कभी ऐसा राज्यपाल नहीं आया, जिसके पास किसानों से मिलने का वक्त नहीं है।

Share:

  • श्रीलंका की दूसरी पारी 126 रन पर सिमटी, इंग्‍लैंड को जीत के लिए चाहिए 164 रन

    Mon Jan 25 , 2021
    गाले। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने चार-चार विकेट लेकर श्रीलंका को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में मात्र 126 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड को अब सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए 164 रन का लक्ष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved