img-fluid

गोविंदा को मिली चुनाव प्रचार की कमान, BMC इलेक्शन में मांगेंगे वोट

December 25, 2025

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीएमसी चुनावों (BMC Election) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. तमाम राजनीतिक दल (Political Parties) अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच महायुति के घटक दल शिवसेना (Shivsena) ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा और पूर्व सांसद संजय निरुपम समेत एक्टर गोविंदा (Actor Govinda) को भी शामिल किया गया है. हालांकि पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

अगले महीने 15 जनवरी को होने वाले इन चुनावों के लिए शिवसेना ने कमर कस ली है. बीजेपी के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत के बीच चल रही है. दूसरी तरफ स्टार प्रचारकों की लिस्ट ने भी हलचल मचा दी है. साल 2022 में शिवसेना के बंटवारे के बाद यह चुनाव एकनाथ शिंदे के लिए बेहद खास माना जा रहा है.


अपने सहयोगी बीजेपी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बीच, शिवसेना ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. क्योंकि उसने वरिष्ठ पार्टी नेताओं और जाने-माने चेहरों वाली स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है.

इस सूची में श्री शिंदे और उनके बेटे, श्रीकांत शिंदे, सांसद और शिवसेना संसदीय दल के नेता शामिल हैं. अन्य वरिष्ठ नेताओं में रामदास कदम, गजानन कीर्तिकर, आनंदराव अडसुल, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, नीलम गोरे और मीना कुंबले शामिल हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अब तक नगर निगम चुनावों के लिए अपनी सीटों की घोषणा नहीं की है.

शिवसेना के कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, उदय सामंत, उपमुख्यमंत्री शंभुराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रकाश अबितकर, प्रताप सरनाईक, आशीष जायसवाल, राज्य मंत्री और योगेश कदम भी शिवसेना के MC उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. धर्मवीर आध्यात्मिक सेना के अध्यक्ष, अक्षय महाराज भोसले, अल्पसंख्यक विभाग के समीर काजी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी भी एशिया के सबसे अमीर नगर निगम, BMC सहित 29 नगर निगमों के लिए होने वाले इन महत्वपूर्ण चुनावों में प्रचार करेंगे.

Share:

  • क्रिसमस पर चर्च पहुंचे PM मोदी, प्रार्थना सभा में हुए शामिल

    Thu Dec 25 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्रिसमस (Christmas) के मौके पर आज दिल्ली (Delhi) के कैथेड्रल चर्च (Cathedral Church) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया. यह कैथेड्रल न केवल सबसे पुराने चर्चों में से एक है बल्कि दिल्ली का सबसे बड़ी चर्च भी है. पीएम ने यहां प्रार्थना सभा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved