img-fluid

चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, बीच में छोड़ा रोड शो, अस्पताल में भर्ती

November 16, 2024

नई दिल्ली: एक्टर-पॉलिटीशियन गोविंदा (Govinda) को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक छोटे से कैम्पेन के दौरान गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई. गोविंदा, जलगांव (Jalgaon) में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, इसके बाद मुंबई (Mumbai) लौटना था. लेकिन जलगांव के पचोरा में जब वो रोड शो कर रहे थे तो उसे बीच में ही रोकना पड़ा.

गोविंदा की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्होंने यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया. लोगों से पीएम मोदी को सपोर्ट करने के लिए कहा. गोविंदा ने लोगों से अपील की कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को वोट दें. बता दें कि गोविंदा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं.


कुछ दिनों पहले गोविंदा ने अपने मुंबई स्थित घर में गलती से पैर पर गोली चला दी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा था. कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद गोविंदा पूरी तरह ठीक होने के लिए घर लौट गए थे. पत्नी सुनीता ने पैपराजी को बताया था कि गोविंदा ठीक हैं. जल्द ही वो लोगों के बीच नजर आएंगे.

गोविंदा कैम्पेन करने के लिए गए थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठा. गोविंदा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि, इस मामले पर अबतक कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. गोविंदा के फैन्स चिंता में हैं कि आखिर एक्टर के साथ ये सब क्या हो रहा है. पहले गोली लग गई. अब सीने में दर्द उठा है. गोविंदा के फैन्स अपने फेवरेट एक्टर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Share:

  • झांसी अग्निकांड की जांच के लिए हाई पावर कमेटी गठित, 10 बच्चों की हुई थी मौत

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने शनिवार को झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. यूपी स्वास्थ्य विभाग की हाई पावर जांच कमेटी गठित की गई है. इसमें डीजी चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved