img-fluid

सेट पर देरी से आने को लेकर बोले गोविंदा; मुझे बदनाम किया गया

October 16, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) अपने दौर के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियिर में कई हिट फिल्में दी हैं। गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग के बहुत फैंस हैं। हालांकि, कई बार गोविंदा (Govinda) पर ये आरोप लगे कि वो सेट पर टाइम पर नहीं आते थे। अब गोविंदा ने उस बारे में बात की। टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल में खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो एक साथ पांच-पांच शिफ्ट करते थे।



एक साथ 14-14 फिल्में कर रहे ते गोविंदा

शो में होस्ट ट्विंकल खन्ना ने गोविंदा के साथ अपने काम को याद करते हुए बताया कि जब वो गोविंदा के साथ काम कर रहे थीं तब गोविंदा 14-14 फिल्में कर रहे थे। वो कभी-कभी फिल्म के सेट पर अलग-अलग कॉस्ट्यूम में आते थे।

गोविंदा से पूछा गया कि वो एक साथ इतनी फिल्म्स करते हैं उन्हें डायलोग्स याद रहते थे? इस पर गोविंदा ने कहा, सब याद रहता है। कीर्ति ने मुझे इतना डरा दिया था न कि ची ची बिना प्लानिंग के पिक्चर कर रहे हैं, ये नहीं चली तो तू गया। इतना डराता था वो मुझे। डर-डर के मैं ज्यादा ईमानदार हो गया उसमें।
गोविंदा बोले- मुझे बदनाम किया गया

इसके बाद गोविंदा ने कहा कि उन्हें समय पर नहीं आने के लिए बदनाम किया गया। उन्होंने कहा, “मैं बदनाम हुआ कि मैं टाइम पर नहीं आता हूं। मैंने कहा- किसी के बाप के अंदर ताकत है कि वो 5 शिफ्ट करे और टाइम पर आए। मुमकिन ही नहीं है, हो ही नहीं सकता है। इतनी ज्यादा शूटिंग कैसे करेगा आदमी। यहां तो एक पिक्चर के अंदर थक जाते हैं लोग।

Share:

  • ‘मोदी नहीं बोलेंगे नोबेल दो ट्रंप को’, अमेरिका में मचा बवाल… किसने दिया ट्रंप को ये दर्द?

    Thu Oct 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत(India) को लेकर अपनी टैरिफ नीतियों(Tariff policies) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)लगातार आलोचना झेल रहे हैं। ट्रंप को अमेरिका के अंदर ही भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों करीब 2 दर्जन अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को एक सार्वजनिक चिट्ठी लिखकर भारत के साथ बिगड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved