
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (bollywood actor govinda) हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. कई बार अपने किसी स्टेमेंट को लेकर तो तभी अपनी संग तलाक की अफवाहों को लेकर. कुछ महीनों पहले इस बात की अफवाह ने जोर पकड़ा था, कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और दोनों तलाक ले रहे हैं. वहीं बीते दिनों ये बात भी सामने आई थी कि सुनीता ने गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और तलाक के लिए अर्जी दे दी है. इस बात को लेकर गोविंदा के फैंस काफी चिंता में थे.
इसी बीच आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर दोनों ने साथ में अपीरियंस दी. ना सिर्फ गोविंदा और सुनीता साथ दिखे बल्कि दोनों ने एक साथ मिलकर घर पर धूमधाम से बप्पा का स्वागत भी किया. इस मौके पर सुनीता और गोविंदा ने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और अपने तलाक को लेकर भी चुप्पी तोड़ी.
[rlepost]
सोशल मीडिया पर गोविंदा और सुनीता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ नजर आ रहे हैं और साथ ही वो मीडिया से बात करते भी दिखाई दे रहे हैं. मीडिया की तरफ से जब उनसे उनके तलाक को चल रही अफवाहों पर सवाल किया जाता है तो सुनीता अपने मस्ती भरे अंदाज में कहती हैं- तुम लोग कंट्रोवर्सी सुनने के आए हो, या फिर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए. कोई कंट्रोवर्सी नहीं है. साथ ही गोविंदा भी इसी बीच जोर से बप्पा के नाम का उद्घोष करते नजर आते हैं.
ये वीडियो देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुनीता और गोविंदा के तलाक के रुमर्स सामने आए हों. इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. हालांकि, हर बार ये अफवाह ही निकलती है. बात करें दोनों के रिश्ते की तो सुनीता और गोविंदा की शादी साल 1987 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved