img-fluid

नेशनल अवार्ड विनर की फिल्म में काम कर रहे हैं गोविंदा के बेटे यशवर्धन, मां बोली-सैयारा से बेहतर

August 26, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। उनके इसी अंदाज को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं। अपने फैंस से जुड़ने के लिओये उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। इस बीच उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अहान पांडे (Ahan Pandey) की फिल्म ‘सैयारा’ के बारे में बात की है। सुनीता ने कहा कि उनका बेटा यशवर्धन ‘सैयारा’ से बड़ी फिल्म में काम कर रहा है।



सैयारा से बेहतर फिल्म
एक खास बातचीत में सुनीता ने से एक फैन के कमेंट पर रिएक्शन देने को कहा गया था। फैन ने कमेंट में लिखा था,’यशवर्धन इतना हैंडसम है, सैयारा में उसे होना चाहिए था’। इसके जवाब में सुनीता ने कहा, “काश ऐसा होता, लेकिन वो उससे बेहतर फिल्म कर रहा है।” आगे सुनीता ने कहा कि उन्होंने सैयारा नहीं देखी है। लेकिन उनकी तरफ से सभी बच्चों को आशीर्वाद। वैसे यशवर्धन 9 सालों तक ऑडिशन देने के बाद अब नेशनल अवार्ड विनर साई राजेश की फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी।

गोविंदा से तलाक की खबर
बता दें, हाल में सुनीता अपने और एक्टर गोविंदा के साथ तलाक की खबरों के सुर्खियों में बनी हुई थी। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सुनीता ने मई में ही कोर्ट में तलाक की अर्जी थी। उन्होंने एक्टर के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, धोखा देना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, एक्टर के मैनेजर ने इन सभी आरोपों को गलत ठहराया। साथ ही एक अन्य रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सुनीता और गोविंदा तलाक नहीं ले रहे हैं। दोनों गणपति पूजा में एक साथ दिखेंगे।

सुनीता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो गोविंदा से अलग अपने फ्लैट में रह रही हैं। जबकि एक्टर पास के ही बंगले में रहते हैं। इसके पीछे की वजह एक्टर का काम और मीटिंग्स थी। लेकिन बताया गया है कि कपल सालों से ही अलग रह रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Share:

  • राहुल गांधी से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में अब दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई

    Tue Aug 26 , 2025
    नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा दाखिल कवैशिंग याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई. सोमवार को न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन (Justice Anand Sen) की कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved