मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। उनके इसी अंदाज को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं। अपने फैंस से जुड़ने के लिओये उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। इस बीच उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अहान पांडे (Ahan Pandey) की फिल्म ‘सैयारा’ के बारे में बात की है। सुनीता ने कहा कि उनका बेटा यशवर्धन ‘सैयारा’ से बड़ी फिल्म में काम कर रहा है।
गोविंदा से तलाक की खबर
बता दें, हाल में सुनीता अपने और एक्टर गोविंदा के साथ तलाक की खबरों के सुर्खियों में बनी हुई थी। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सुनीता ने मई में ही कोर्ट में तलाक की अर्जी थी। उन्होंने एक्टर के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, धोखा देना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, एक्टर के मैनेजर ने इन सभी आरोपों को गलत ठहराया। साथ ही एक अन्य रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सुनीता और गोविंदा तलाक नहीं ले रहे हैं। दोनों गणपति पूजा में एक साथ दिखेंगे।
सुनीता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो गोविंदा से अलग अपने फ्लैट में रह रही हैं। जबकि एक्टर पास के ही बंगले में रहते हैं। इसके पीछे की वजह एक्टर का काम और मीटिंग्स थी। लेकिन बताया गया है कि कपल सालों से ही अलग रह रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved