img-fluid

सरकार नहीं चाहती कि संसद में अडानी ग्रुप पर वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर चर्चा हो : राहुल गांधी

February 06, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार नहीं चाहती (Govt. Does Not Want) अडानी ग्रुप पर (On Adani Group) वित्तीय फ्रॉड के आरोपों (Allegations of Financial Fraud) को लेकर संसद में (In Parliament) चर्चा हो (To Discuss) । राहुल गांधी ने सोमवार को संसद परिसर में कहा, मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि ‘हम दो, हमारे दो’ । सरकार डरी हुई है कि संसद में अडानी जी पर चर्चा न हो जाए।


राहुल ने कहा केंद्र सरकार और पीएम मोदी यह पूरी कोशिश करेंगे कि संसद में अडानी के बारे में कोई चर्चा नहीं हो। कारण सभी लोग जानते हैं.. मैं पिछले दो-तीन साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं और मैं चाहता हूं कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा हो और दूध का दूध और पानी का पानी जनता के सामने आ जाए। उन्होंने कहा कि जो लाखों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ, जो हिंदुस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर कब्जा किया गया है.. और उद्योगपति अडानी के पीछे कौन सी शक्ति है यह भी देश को पता लगना चाहिए।

कांग्रेस ने सोमवार को इस मसले पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। एक ओर जहां संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष समेत तामाम वरिष्ठ नेता गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर पार्टी की यूथ विंग ने दिल्ली के जंतर-मंतर विरोध प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड्गे ने कहा, इस मुद्दे(अडानी स्टॉक क्रैश) को सदन में चर्चा में लाएंगे और जो कमियां हैं वो हम सरकार को बताएंगे। सरकार अब तक चुप क्यों बैठी है? इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी सरकार चुप्पी साधे है। खासकर कि पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) जांच चाहते हैं, सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है। सरकार की पोल खुल गई है। इससे पहले रविवार को कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि अडानी समूह मामले पर सरकार की चुप्पी, सरकार और अडानी की सांठगांठ की तरफ इशारा करती है। कांग्रेस का कहना है कि वह हर रोज केंद्र सरकार से इस विषय पर तीन सवाल भी करेगी ।

Share:

  • महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में अगले 3 दिन बंद रहेगा प्रवेश, जानिए वजह

    Mon Feb 6 , 2023
    उज्जैन (Ujjain)। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके चलते गर्भगृह की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। मंदिर समिति ने अगले 2 से 3 दिनों तक मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित कर दिया है। यह व्यवस्था केवल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही रहेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved