img-fluid

सरकार के पास ‘जासूसी’ के अलावा कोई काम नहीं, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हुए: प्रियंका गांधी

December 22, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को सरकार पर ‘जासूसी’ (Snooping) का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) हैक हो गया था। प्रियंका ने कहा है कि सरकार पास लोगों की ‘जासूसी’ के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है। उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा है-फोन टैपिंग छोड़िए मेरे बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक हुआ है।

प्रियंका गांधी का ये आरोप समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव द्वारा यूपी सरकार पर आरोप लगाए जाने के 2 दिन बाद आया है। इससे पहले प्रयागराज में मातृ शक्ति महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शिरकत करने पर भी प्रियंका गांधी ने जमकर निशाना साधा है।


प्रियका गांधी ने प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण सम्मलेन को लेकर कहा कि यह उनके उस नारे की वजह से है जिसमें उन्होंने कहा है कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं. प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हीं के वजह से आज प्रधानमंत्री महिलाओं के सामने भी झुक गए। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर देने से ही महिलाओं का सम्मान नहीं होगा. आज महिलाओं को उनकी ताकत को समझना होगा।

अखिलेश यादव ने भी लगाए हैं बीजेपी सरकार पर आरोप
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था। यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे फोन टैप हो रहे हैं और शाम को खुद सीएम योगी उसकी रिकॉडिंग सुनते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी फोन रोज सुने जा रहे हैं, वहीं पार्टी कार्यालय के सभी लैंडलाइन सुने जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि हमारे फोन भी सुना जा रहा है।

अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी के अगले दिन अखिलेश यादवने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला और उन्हें अनुपयोगी मुख्यमंत्री करार दिया. अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है. सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल ‘यूपी+योगी’ उपयोगी कहे जाने को खारिज करते हुए उन्हें ‘अनुपयोगी’ करार दिया।

Share:

  • Vaccine लगाने के बाद कोरोना संक्रमितों में बनी 2000% एंटीबॉडी, वैज्ञानिक हैरान

    Wed Dec 22 , 2021
    न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस (Corona virus) वैक्सीन (Vaccine) लगाने के बाद भी जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। एक नई स्टडी में पाया गया है कि ऐसे लोग जो वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना वायरस (Coronavirus Positive) से संक्रमित हुए हैं, उनके शरीर के अंदर ‘सुपर इम्युनिटी’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved