img-fluid

अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर की तस्वीरों ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की उत्सुकता

October 16, 2022

अयोध्‍या। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश से आकार ले रहे ऐतिहासिक राममंदिर (Historic Ram Mandir) की अलग-अलग तस्वीरें समय-समय पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Ramjanmabhoomi Teerth Kshetra) के महासचिव (General Secretary) चंपत राय (champat rai) सोशल मीडिया (social media) पर साझा कर श्रद्धालुओं की उत्सुकता बढ़ाते रहते हैं और सूचनाओं को भी अपडेट करते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर राम मंदिर के भविष्य की खूबसूरत तस्वीरों को साझा किया है जिसमें आठ एकड़ में निर्मित रामलला के मंदिर को दर्शाया गया है।


उत्तर भारत की नागर शैली में निर्माणाधीन इस मंदिर के परकोटे का निर्माण आठ एकड़ में किया जा रहा है। इसके ठीक मध्य में रामलला विराजमान हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र बताते हैं कि मंदिर परिसर और परकोटे के बीच बराबर-बराबर 27-27 मीटर की जगह छोड़ी गयी है। परिसर में हराभरा लान विकसित है जिसमें एक साथ 50 हजार श्रद्धालुगण एकत्र होकर दर्शन कर सकते हैं।

राम मंदिर के तीन तल होंगे। भूतल में रामलला विराजित होंगे व प्रथम तल पर राम दरबार का दृश्य होगा जबकि तीसरे तल पर आम दर्शनार्थियों का प्रवेश सुरक्षा के लिहाज से निषिद्ध होगा।

-राम मंदिर का शिखर 161 फिट ऊंचा
– मंदिर में गर्भगृह के अलावा अलग-अलग भाग क्रमशः गुण मंडप, रंगमंडप नृत्यमंडप व सिंहद्वार
– मंदिर की लंबाई 365 फिट व चौड़ाई 280 फिट
– मंदिर में 380 स्तम्भ लगेंगे जिस पर 16-16 मूर्तियां उत्कीर्ण होंगी।

Share:

  • PM मोदी और डॉ. कलाम के बीच था आत्मीय रिश्ता, बताते थे अच्छा दोस्त

    Sun Oct 16 , 2022
    नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात वैज्ञानिक (Former President and Eminent Scientist) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बीच बेहद आत्मीय रिश्ता था। डॉ. कलाम मोदी को खास दोस्त बताया करते थे और अक्सर मोदी उनसे मिलने पहुंच जाया करते थे। डॉ. अब्दुल कलाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved