
आष्टा। हाथों में तिरंगा और लबों पर देशभक्ति के तराने, कदम-कदम पर भारत माता की जय… वंदे मातरम… इंकलाब जिंदाबाद….के गगनभेदी जयकारे शनिवार सुबह आष्टा नगर की सड़कों पर गूंजने। यह दृश्य था सीएम राइज विद्यालय से निकली तिरंगा यात्रा के अवसर का। हाथों में तिरंगा और जुबां पर मां तुझे प्रणाम। वंदेमातरम और भारत माता का जयघोष। जोश, जज्बा और जुनून के साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारो के साथ प्रात: 8 बजे हजारों की संख्या में विधार्थियो के साथ सभी विभाग के प्रमुख अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का सैलाब तिरंगा यात्रा में उमड़ पड़ा।
स्वतंत्रता के गौरवशाली 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई। देश के वीर बलिदानियों को समर्पित तिरंगा यात्रा में एसडीएम आंनदसिंह राजावत, तहसीलदार नीलम परसोदिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सोनू गुणवान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र राठौर, बीईओ आजाबसिंह राजपूत, पटवारी राकेश मालवीय, मनीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद थे. तिरंगायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन: विद्यालय परिसर में पहुंची जहा एसडीएम आनंद राजावत द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved