img-fluid

अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बाबा बर्फानी ने पूर्ण आकार में दिए दर्शन

June 11, 2025

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और पुण्यदायी मानी गई है. जम्मू कश्मीर  के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा को भगवान शिव के पूजनीय धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है. इस पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बर्फ से शिवलिंग बनता है, इसलिए ही इसे बाबा बर्फानी कहा जाता है. हर साल अमरनाथ यात्रा करने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. अमरनाथ यात्रियों को इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी मिल गई है.

इस साल 2025 में अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी ने 11 जून को पहले दर्शन दिए. इस दौरान बाबा अमरनाथ की विधिपूर्वक प्रथम पूजा भी संपन्न की गई. इस पूजा और अनुष्ठान का आयोजन अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने किया. आइए जानते हैं कि अब अमरनाथ की यात्रा कब से शुरू की जाएगी.


ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा अमरनाथ ने साल 2025 के पहले दर्शन दिए और इस मौके पर भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा की गई. अमरनाथ यात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी की बात यह है कि इस बार बाबा बर्फानी साक्षात पूर्ण आकार में प्रकट हुए हैं.

प्रथम पूजा के दौरान अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बाबा बर्फानी को नमन कर इस पवित्र अनुष्ठान में हिस्सा लिया, जिसके साथ इस साल श्री अमरनाथ जी यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई. अगस्त के दूसरे हफ्ते तक बाबा अमरनाथ में भक्तों का तांता लग जाएगा. ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सुबह और शाम के समय अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पूजा की जाएगी.

इस साल 2025 में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी और यह पवित्र यात्रा 38 दिनों तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा का समापन 9 अगस्त को हो जाएगा. पिछले साल लगभग 5 लाख श्रद्धालु ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक, इस साल भी 5 लाख के करीब भक्त अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंच सकते हैं.

Share:

  • योगी जी के शासन में कागज में दी जा रही है एक्स-रे रिपोर्ट - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

    Wed Jun 11 , 2025
    लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि योगी जी के शासन में (Under Yogiji’s Rule) एक्स-रे रिपोर्ट कागज में दी जा रही है (X-ray Reports are being given on Paper) । उन्होंने एक एक्स-रे का वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा के विकास और निवेश की तरह इनकी जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved