img-fluid

ग्रीस में आबादी बढ़ाने के लिए 1.6 अरब यूरो के राहत पैकेज का ऐलान… 4 बच्चों वाले परिवार टैक्स फ्री

September 09, 2025

एथेंस। दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश (South-Eastern European country) ग्रीस (Greece) ने घटती आबादी से परेशान होकर जनसंख्या बढ़ाने (Increase population) के मकसद से 1.6 अरब यूरो के पैकेज का ऐलान (1.6 Billion Euro package Announced) किया है। इस पैकेज में सरकार ने अधिक बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए टैक्स में छूट देने के अलावा अन्य उपायों की भी घोषणा की है। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस (Prime Minister Kyriakos Mitsotakis) ने रविवार को नई नीतियों की घोषणा करते हुए कहा कि 1.6 अरब यूरो (16,563 करोड़ रुपये) का राहत पैकेज देश की मौजूद सबसे बड़ी चुनौती यानी घटती जनसंख्या से निपटने के लिए तैयार किया गया है।


जनसंख्या आंकड़ों के हिसाब से भूमध्यसागरीय देश ग्रीस यूरोप का सबसे बूढ़ा देश बनने की कगार पर है। लिहाजा, वहां की सरकार ने आबादी बढ़ाने के मकसद से नए उपायों की घोषणा की है। नए नियमों में कहा गया है कि अगर किसी परिवार में चार बच्चे हैं तो उसे टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाएगा। यानी उस परिवार को टैक्स नहीं देना होगा। नए नियम 2026 से लागू होंगे। नई नीति में कहा गया है कि जिन बस्तियों में आबादी 1500 से कम है, वहां के लोगों को अन्य टैक्स से भी छूट दी जाएगी और इससे होने वाले घाटे को राजकोष से पूरा किया जाएगा।

अधिक बच्चे पैदा करने वालों को पुरस्कार
‘द गार्डियन’ के मुताबिक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने नीतियों की घोषणा के बाद कहा, “हम जानते हैं कि अगर आपका कोई बच्चा नहीं है तो जीवनयापन की लागत एक बात है और अगर आपके दो या तीन बच्चे हैं तो दूसरी बात है। इसलिए, एक देश के रूप में हमें अपने उन नागरिकों को पुरस्कृत करने का कोई तरीका खोजना चाहिए जो अधिक बच्चे पैदा करने का विकल्प चुनते हैं।”

जीरो टैक्स नीति का लाभ
इसके साथ ही मित्सोटाकिस ने कहा कि नए उपाय के तहत सभी वर्गों को दो फीसदी कर कटौती का लाभ दिया जाएगा लेकिन जिनके पास चार बच्चे हैं और कम आय वाले परिवार हैं तो उन्हें जीरो टैक्स नीति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए कर लाभ 2026 में लागू किए जाएंगे। उन्होंने इस पैकेज को ग्रीस में 50 से अधिक वर्षों में लागू किया गया सबसे साहसिक कर सुधार बताया है। ये नीतियाँ जनसंख्या समस्या से निपटने के लिए दक्षिणपंथी सरकार द्वारा की गई अन्य पहलों पर आधारित हैं।

ग्रीस में प्रजनन दर यूरोप में सबसे कम
दरअसल, पर्यटन की दृष्टि से खूबसूरत ग्रीस में प्रजनन दर यूरोप में सबसे कम है। वहां प्रति महिला 1.4 बच्चों का प्रजनन दर है जो औसत प्रजनन दर 2.1 से काफ़ी नीचे है। प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने इस समस्या को “राष्ट्रीय ख़तरा” बताया है। यूरोस्टेट के अनुसार, ग्रीस की जनसंख्या वर्तमान 1.02 करोड़ है जो 2050 तक घटकर 80 लाख से भी कम हो जाएगी। इनमें भी 36% आबादी 65 वर्ष से अधिक आयु की होगी। जनसंख्या में भारी गिरावट की बात को स्वीकार करते हुए वहां के वित्त मंत्री किरियाकोस पियराकाकिस ने कहा कि यह उनके अस्तित्व पर एक बड़ा खतरा है।

आर्थिक संकट से बिगड़े हालात
उन्होंने कहा कि 15 साल पहले देश में आर्थिक संकट शुरू होने के बाद से प्रजनन दर आधी हो गई है।उन्होंने कहा कि हमारी नई टैक्स नीति और अन्य नीतिगत सुधार इस समस्या से निपटने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश के सामने सर्वोच्च प्राथमिकता जनसांख्यिकीय मुद्दा है। बता दें कि ग्रीस में लगभग एक दशक तक आंतरिक संकट चला था जिसकी वजह से करीब पांच लाख लोगों ने काम की तलाश में देश को छोड़ दिया था। पलायन करने वाले अधिकतर युवा और प्रतिभाशाली लोग थे।

Share:

  • काजल अग्रवाल की एक्सीडेंट में मौत की सोशल मीडिया पर फैली खबर, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं सुरक्षित हूं…'

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्ली । साउथ और बॉलीवुड (South and Bollywood) में अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वाली काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) का क्या निधन हो गया? सोशल मीडिया ये खबरें आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कुछ असत्यापित खबरों में दावा किया गया कि काजल का सड़क हादसे में निधन हो गया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved