img-fluid

ग्रीस के जंगलों में भीषण आग, 30 हजार से ज्यादा लोगों निकाले गए सुरक्षित, मदद में जुटी सेना और कोस्टगार्ड

July 24, 2023

एथेंस (athens) । यूरोपीय देश ग्रीस (Greece) पिछले 50 सालों में सबसे गर्म जुलाई से गुजर रहा है। वहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। ग्रीस के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल रोड्स आईलैंड (Rhode Island) के जंगलों (Forest) में भीषण आग (Fire) लग गई है, जिसकी वजह से 30,000 से ज्यादा लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आग बुझाने के लिए सेना और कोस्ट गार्ड की मदद ली जा रही है। वहां हालात काफी गंभीर हो गए हैं और सरकार ने आपातकाल लगा दिया है।

बता दें कि रोड्स ग्रीस के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है,जहां विशेष रूप से ब्रिटिश, जर्मन और फ्रांसीसी पर्यटक छुट्टियां बिताने आते हैं। आग की वजह से रोड्स की प्राकृतिक सुंदरता अब जलकर राख हो चुकी है। 35 वर्ग किलोमीटर में जंगल जल चुके हैं। कई पर्यटकों को वहां से निकाला गया है। अलजजीरा के मुताबिक, आग 79 जगहों पर लगी है और उसे बुझाने के लिए 5 हेलीकॉप्टर और 173 फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है।

ये आग अब रोड्स द्वीप से दूसरे द्वीपों में भी फैल गई है। मध्य ग्रीस के पूर्वी तट पर स्थित ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े द्वीप इविया में भी आग लग गई है। इसके अलावा यूनानी द्वीप कोर्फू, जो विदेशी पर्यटकों का एक और पसंदीदा द्वीप है, अपने जंगल की आग से जूझ रहा था। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि द्वीप के उत्तर-पूर्व में निसाकी समुद्र तट पर बचाव अभियान चल रहा है। वहां छह तटरक्षक जहाजों और सात निजी नौकाओं ने पहले ही 59 लोगों को समुद्र तट से बाहर निकाल लिया था।


रोड्स में ये आग लगभग एक सप्ताह से जारी है। 49 किलोमीटर (31 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण जंगल की आग पर काबू पाने के प्रयास मुश्किल हो रहे हैं। ग्रीक पुलिस के प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडोउ ने एएफपी को बताया, “यह ग्रीस में अब तक की सबसे बड़ी आग निकासी है। हमें 30,000 लोगों को क्षेत्र निकालना पड़ा है।”

पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने 16,000 लोगों को ज़मीन पर से और 3,000 लोगों को समुद्र के रास्ते से निकाला। बाकी लोगों को सड़क मार्ग से भागना पड़ा। इस बीच, गंभीर आग को देखते हुए जर्मन ट्रैवल दिग्गज तुई ने रोड्स के लिए अपनी सभी यात्री उड़ानें निलंबित कर दीं हैं, लेकिन कहा है कि वह पर्यटकों को निकालने में मदद के लिए खाली विमान भेजेगी।

ब्रिटिश वाहक Jet2 ने भी कहा कि उसने द्वीप के लिए “सभी उड़ानें और छुट्टियां” रद्द कर दी हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आग पर काबू पाने में कई दिन लगेंगे। आग बुझाने में 260 से अधिक अग्निशामक लगे हुए हैं। क्रोएशिया, फ्रांस, स्लोवाकिया और तुर्की भी इस काम में ग्रीस की मदद कर रहा है। ग्रीस के विदेश मंत्रालय और ग्रीस में दूतावासों ने पर्यटकों की मदद के लिए रोड्स हवाई अड्डे पर एक स्टेशन स्थापित किया है।

Share:

  • रोहित शर्मा- यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इस मामले में बनी देश की नंबर-1 जोड़ी

    Mon Jul 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) की नई सलामी जोड़ी (New opening pair) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Second Test against West Indies) की दूसरी पारी में 98 रनों की साझेदारी कर इतिहास रचा। इस पार्टनरशिप के साथ वेस्टइंडीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved