
विधायक हार्डिया और पार्षद प्रणव मंडल ने किया भूमिपूजन
इंदौर। विधानसभा (Assembly) क्षेत्र क्रमांक 5 (Area No.5) के वार्ड 41 के संचार नगर (Sanchar Nagar) एक्सटेंशन के रहवासियों को आज ग्रेन बेल्ट (Green belt) की सौगात दी गई। इलाके के पार्षद प्रणव मंडल ने बताया कि कालोनी के मुख्यमार्ग पर लागत 74 लाख की लागत से बनने वाले ग्रीन बेल्ट के लिए भूमिपूजन विधायक महेंद्र हार्डिया (Mahendra Hardia) के मुख्य आथित्य में किया गया। इस ग्रीन बेल्ट के लिए आयोजित भूमि पूजन में कालोनी के गणमान्य नागरिक सहित अनेक महिलाओं ने शिरकत की।
विधायक श्री हार्डिया ने पार्षद श्री मंडल को जनता का प्रतिनिधि होने के साथ रहवासियों का सच्चा साथी बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र हार्डिया, मंडल महामंत्री भेरूलाल जोशी, पं महेश जोशी, दीदी नेहा शर्मा बूथ अध्यक्ष, राकेश चौरसिया और अखिल सुर ने भूमिपुजन किया इस अवसर पर सभी रहवासी उपस्थित थे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved