img-fluid

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से अटैक, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

March 05, 2025

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. यह हमला मंगलवार-बुधवार की रात ओल्ड टाउन पुलिस चौकी पर किया गया था, जिसकी वजह से लोगों के मन में डर हो गया. इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस ब्लास्ट की आवाज जैसे ही पुलिसकर्मियों ने सुनी, उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. सर्च ऑपरेशन के बाद रात में करीब 10 बजकर 40 मिनट बजे पुलिस चौकी की दीवार के बाहर एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि ये ग्रेनेड हमला था.


ग्रेनेड पुलिस चौकी के अंदर ऐसी जगह पर ब्लास्ट हुआ, जहां कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि अबतक पुलिस ने किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस हमले के बाद बारामूला पुलिस ने कहा कि वो जनता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि इलाके के लोगों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस को इसकी जानकारी दें.

Share:

  • एक नदी, दो राज्य, पानी पर मचा ऐसा घमासान, अब केंद्र कराएगा सुलह

    Wed Mar 5 , 2025
    डेस्क: कृष्णा नदी के जल बंटवारे को लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच विवाद गहराता जा रहा है. ये मामला अब केंद्र सरकार तक पहुंच चुका है, जहां दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने दावों को मजबूती से पेश कर रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved