img-fluid

विमान हादसे के बाद बांग्लादेश में गम, यूनुस सरकार ने अस्पताल आने पर लगाई पाबंदी

July 22, 2025

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे एयरफोर्स (Air Force) का एक विमान हादसे (Plane Crash) का शिकार हो गया. इसमें 22 लोगों की जान चली गई. बांग्लादेश के एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा हादसा है. इस हादसे में 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने लोगों अस्पताल (Hospital) न आने की अपील की है.

मोहम्मद यूनुस ने उत्तरा में हुए बांग्लादेश वायु सेना के विमान दुर्घटना की जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने अस्पतालों में भीड़भाड़ न करने का अपील की है, ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके. यूनुस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया. इसके साथ ही ढाका में हुए इस हादसे के बाद सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.


मुहम्मद यूनुस ने एक वीडियो मैसेज के जरिए इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से जांच करेंगे, लेकिन जांच से वे पीड़ित वापस नहीं आ जाएंगे. हमने उचित उपचार के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरुआत करूं. मेरी तरह, पूरे देश के लोग आज स्तब्ध और सदमे में हैं. हममें से किसी ने भी ऐसी त्रासदी की कल्पना नहीं की थी. यह किसी की भी कल्पना से परे था.

यूनुस ने कहा कि पूरा देश स्तब्ध और अवाक है. हम जो महसूस कर रहे हैं, उसे बयां करने के लिए दुःख शब्द भी कम लगता है. इस त्रासदी का सदमा अभी कम नहीं हुआ है. शव अभी भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. बच्चे अभी भी अस्पतालों में मर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा “माता-पिता अभी भी बेसब्री से खोज रहे हैं, पूछ रहे हैं कि उनके बेटे या बेटियां कहां हैं. कुछ तो शायद उन्हें फिर कभी पहचान ही न पाएं.”

Share:

  • Assam : 2026 के चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, इस बार कट सकते हैं कई दिग्गजों का टिकट

    Tue Jul 22 , 2025
    दिसपुर। साल 2026 में असम (Assam) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है। हालांकि, ये नेता कौन होंगे, यह स्पष्ट नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने साफ कर दिया है कि अगले चुनाव में पार्टी नए चेहरों को उम्मीदवार बनाएगी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved