
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने खुद को अविवाहित बताकर कई शादियां रचाने वाले एक लुटेरे दूल्हे के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है। उसने दर्जनों युवतियों के साथ धोखाधड़ी भी की थी। वह खुद को फूड इंस्पेक्टर भी बताता था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हीरानगर ने राजगढ़-ब्यावरा के लाखनसिंह वर्मा के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर की एक युवती के साथ आरोपी ने एक वर्ष पूर्व शादी डॉटकॉम में इश्तेहार देखकर खुद को अविवाहित बताते हुए रिश्ता किया था और यहां शादी की थी।
बाद में जब लडक़ी ससुराल पहुंची तो मालूम पड़ा कि लाखन पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। जब लडक़ी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसकी शिकायत पीडि़ता ने ब्यावरा और इंदौर में अधिकारियों को की थी। बताया जा रहा है कि इंदौरी लडक़ी से शादी रचाने के पूर्व आरोपी ने दो माह पूर्व ही एक अन्य युवती से शादी रचाई थी और उसे छोड़ दिया था। इस लुटेरे दूल्हे ने अब तक पांच शादियां रचाई हैं और संबंधित लड़कियों से उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का प्रयास कर चुका है। वह मौजमस्ती के लिए शादी रचाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस युवती ने प्रकरण दर्ज करवाया है उसने डीसीपी पंकज पांडे के अलावा पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को भी शिकायत की थी। वह पति बनकर कई युवतियों के पैसे भी हड़प चुका है। उसके खिलाफ कुछ धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved