img-fluid

Asia Cup: ग्रुप B में फंसा पेच! श्रीलंका के भरोसे बांग्लादेश, जानिए सुपर 4 के सारे समीकरण

September 17, 2025

नई दिल्‍ली। यूएई के दुबई और अबू धाबी में जारी टी20 एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में सुपर 4 की रेस में पेच फंसा हुआ है। ग्रुप ए की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। ग्रुप ए से टीम इंडिया ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप ए से सुपर 4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी। हालांकि, ग्रुप बी में ऐसा नहीं है। मैच जीतने के अलावा नेट रन रेट पर भी बात यहां फंसती हुई नजर आ रही है।


दरअसल, ग्रुप बी से हॉन्ग कॉन्ग की टीम सुपर 4 की रेस से बाहर है, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम अभी सुपर 4 की रेस में जीवित है। ग्रुप बी का एक मुकाबला बाकी है, जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। इसी मैच के नतीजे के बाद तय होगा कि कौन सी दो टीमें इस ग्रुप से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। बांग्लादेश की टीम ने अपने तीनों मैच खेल लिए हैं, लेकिन बांग्लादेश को अगर सुपर 4 का टिकट चाहिए तो उन्हें श्रीलंका की टीम की जीत की दुआ करनी होगी।

श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान मैच का नतीजा अगर श्रीलंका के पक्ष में जाता है तो फिर श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को हरा दिया तो फिर बात नेट रन रेट पर आकर फंसेगी, क्योंकि इस केस में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों ही टीमों के 4-4 पॉइंट्स हो जाएंगे। अफगानिस्तान को तो जीतने के बाद सुपर 4 की टिकट मिल जाएगा, लेकिन इसके बाद देखना होगा कि श्रीलंका और बांग्लादेश में किसका नेट रन रेट बेहतर रहेगा। फिलहाल के लिए श्रीलंका आगे है, लेकिन बड़ी हार से समीकरण बदल भी सकते हैं।

इक्वेशन ये कहता है कि अगर अफगानिस्तान से श्रीलंका को हार मिल जाए तो भी श्रीलंका की टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी। बस उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर वे रन चेज करें तो 70 से कम रनों से मैच हारें और पहले बल्लेबाजी करें तो अफगानिस्तान की टीम 50 से कम गेंद शेष रहते मुकाबला जीते। अफगानिस्तान के साथ समस्या ये है कि उन्होंने जिम्बाब्वे को छोड़कर किसी भी फुल मेंबर नेशन के सामने 140 से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं किया।

Share:

  • Tesla की सेफ्टी पर उठे सवाल, नहीं खुले दरवाजे तोडऩी पड़ी खिड़कियां, 1.74 लाख कारों की होगी जांच

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही है. जरा सोचिए… आपने लाखों की हाईटेक टेस्ला कार खरीदी है. दनदनाती EV, चकाचक फीचर्स, सब कुछ बढ़िया. लेकिन जैसे ही आप गाड़ी से बाहर निकले और पीछे वाले दरवाज़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved