
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) राजनीति (Politics) में लगातार भारतीयवंशियों (Indian Descent) का प्रतिनिधित्व (Representation) बढ़ता जा रहा है। अब टेक्सास नगर परिषद चुनाव (Texas City Council Elections) में भी दो भारतवंशी उम्मीदवार जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। ये उम्मीदवार हैं संजय सिंघल (Sanjay Singhal) और सुख कौर (Sukh Kaur)। संजय सिंघल टेक्सास की शुगरलैंड सीट से उम्मीदवार हैं। वहीं सुख कौर सैन एंटोनियो से चुनाव मैदान में हैं।
3 जून को हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है और जल्द ही इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। शुगरलैंड में संजय सिंघल का मुकाबला नासिर हुसैन से है। संजय 54 प्रतिशत मतों के साथ आगे चल रहे हैं और नासिर हुसैन 46 फीसदी मत पाकर दूसरे स्थान पर हैं। संजय सिंघल आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे हैं और एनर्जी एक्जीक्यूटिव के पद से रिटायर होने के बाद चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में संजय सिंघल पारदर्शी प्रशासन, बुनियादी ढांचे के विकास और सामुदायिक जुड़ाव का वादा कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved