
नागदा। विश्व वृद्धजन दिवस पर शनिवार को शहर में अनुठा कार्यक्रम हुआ। आदित्य विद्या मंदिर में करीब 1300 दादा-दादी व नाना-नानी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने देश में बढ़ते वृद्धाश्रमों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए नई पीढ़ी से वृद्धजनों को साथ रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बच्चों ने मार्मिक प्रस्तुति से उपस्थितों का मन मोह लिया। परिवार के साथ से वंचित बड़े-बुजुर्ग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, विशेष अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष शरद गुप्ता, संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, युवा साहित्यकार डॉ. सुरेंद्र मीणा थे। अतिथियों ने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गो को परिवार के सदस्यों का साथ नहीं मिल पा रहा। इसलिए वे अकेले या वृद्धाश्रम में रहना पसंद कर रहे हैं जो चिंता का विषय है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved