img-fluid

जीएसटी सालाना रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा 31 अक्‍टूबर तक बढ़ी

September 30, 2020

नई दिल्‍ली । सरकार ने कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी सलाना रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तिथि को एक महीना और बढ़ा दिया है। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बुधवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी।

सीबीआईटी ने ट्वीट कर बताया है कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव आयोग से उचित मंजूरी हासिल करने के बाद केंद्र सरकार ने जीएसटीआर-9 और जीएसटीआर-9सी के तहत वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की तय तारीख 30 सितंबर, 2020 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2020 तक कर दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी सरकार ने मई में 2018-19 के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को सितम्‍बर, 2020 तक 3 महीने के लिए बढ़ाया था।

उल्‍लेखनीय है कि जीएसटीआर-9 एक सालाना रिटर्न है, जो करदाताओं द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत दाखिल किया जाता है। इसके तहत सालभर की कारोबारी गतिविधियों की पूरी जानकारी देनी होती है। जीएसटीआर-9 सी एक तरह का ऑडिट फॉर्म होता है, जिसे जीएसटीआर-9 और ऑडिट किए गए वार्षिक वित्‍तीय विवरण के बीच एक सामांजस्‍य की घोषणा माना जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • रेल मंत्रालय क्यों बंद करना चाहता है पेन्ट्री कार, क्या होगा यात्रियों पर असर

    Wed Sep 30 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय रेल में खाना, चाय, कॉफी और गर्म सूप मिलना जल्द बंद हो सकता है। खबरों के मुताबिक, रेलवे के एक बड़े यूनियन ने रेल मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा है कि ट्रेन से पेंट्री कार हटाकर 3AC कोच लगा दिए जाएं, ताकि रेलवे को अपनी कमाई बढ़ाने में मदद मिल सके। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved