img-fluid

जीएसटी परिषद की बैठक आज, स्लैब में बदलाव सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

July 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) की 50वीं बैठक 11 जुलाई, मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जीएसटी स्लैब में बदलाव (GST slab change) सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।


आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 11 जुलाई को जीएसटी परिषद की होने वाली 50वीं बैठक में कई वस्तुओं पर मौजूदा जीएसटी स्लैब की दर में कटौती की जा सकती है। इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी टैक्स कैसे वसूला जाए इस पर चर्चा होगी। इसके साथ ही जीएसटी परिषद सिनेमा हाल में मिलने वाले फूड एंड बेवरेजेज पर पांच फीसदी टैक्स लगाने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन के लिए नियम अधिसूचित करने तथा सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे सकता है।

इसके अलावा जीएसटी परिषद इस बैठक में ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के जरिए ई-कॉमर्स कारोबार करने वाले आपूर्तिकर्ताओं पर स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) की देनदारी को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर सकती है। ओएनडीसी उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग की नई पहल है, जिसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि जीएसटी कानून के तहत टीसीएस अनुपालन का दायित्व किसका होगा।

Share:

  • मंगलवार का राशिफल

    Tue Jul 11 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.33, सूर्यास्त 06.55, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी, मंगलवार, 11 जुलाई 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved