img-fluid

GST विभाग ने Zomato को भेजा 803.40 करोड़ रुपये की डिमांड का नोटिस

December 13, 2024

नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Online food delivery platform) जोमैटो (Zomato Ltd) को जीएसटी डिपार्टमेंट (GST Department) की तरफ से नोटिस मिला है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि ठाणे में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) डिपार्टमेंट ने उसे 803.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस (Tax demand notice of Rs 803.4 crore) भेजा है। इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है।

जोमैटो ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि वह उचित जगह अपील दायर करेगी। कंपनी का मानना ​​है कि उसका मामला मजबूत है।


कंपनी ने क्या कुछ बताया है?
जोमैटो ने कहा, “… कंपनी को 12 दिसंबर, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है… 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, ठाणे आयुक्तालय, महाराष्ट्र के संयुक्त आयुक्त द्वारा पारित है। इसमें लागू ब्याज के साथ 401,70,14,706 रुपये के जीएसटी की मांग और 401,70,14,706 रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है।” कंपनी ने कहा, “हमारा मानना​है कि हमारे पास मजबूत मामला है, जो हमारे बाहरी कानूनी और कर सलाहकारों की राय से समर्थित है। कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।”

शेयर बाजार में कंपनी का पिछला एक महीना कैसा रहा?
गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 2.36 प्रतिशत की गिरावट के बाद 284.90 रुपये के लेवल पर थे। बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक 4.87 प्रतिशत टूट चुका है। इसके बाद भी जोमैटो के पोजीशनल निवेशकों को एक महीने में 9 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। बता दें, जोमैटो ने पिछले एक साल में 144 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाई 304.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 116 रुपये है।

Share:

  • क्या फिर से नाराज हो गए एकनाथ शिंदे...? अमित शाह के साथ बैठ फडणवीस ने की फोन पर बात

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कैबिनेट विस्तार (Cabinet expansion) पर चर्चा के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) को एक साथ दिल्ली आना था। लेकिन बुधवार दोपहर को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ही रवाना हुए। दोनों नेताओं ने दिल्ली आकर कई लोगों से मुलाकात की। अमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved