img-fluid

सैफ पर हमले के दौरान सो रहे थे गार्ड, बिल्डिंग के फ्रंट गेट पर नहीं थे CCTV कैमरेः पुलिस ने किया खुलासा

January 22, 2025

मुम्बई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब ठीक हैं। वह अपने घर वापस लौट आए हैं। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सैफ के घर वापस आने से पहले आरोपी के साथ मिलकर उनके घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट (Scene recreation) किया था। इस दौरान, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को पता चला कि सैफ के घर की सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements) में कहां और क्या कमियां हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हमलावर आया तब गार्ड सो रहे थे और बिल्डिंग के फ्रंट गेट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे।


‘उसने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए’
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, “सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उस बिल्डिंग के दोनों गार्ड सो रहे थे। हमलावर ने चारदीवारी फांदकर इमारत में प्रवेश किया। गार्ड को सोता देख हमलावर मेन एंट्रेंस से बिल्डिंग में घुसा जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। उसने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन बंद कर लिया ताकि कोई आवाज न हो।”

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिल्डिंग के कॉरिडोर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। जब हमलावर बिल्डिंग में घुसा तब एक गार्ड अपने केबिन में और दूसरा गार्ड गेट के पास सो रहा था।” बता दें, पुलिस के बयान के बाद सैफ के बिल्डिंग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आरोपी को कहां रखा गया है?
पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि आरोपी को बांद्रा या सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पुलिस लॉकअप में रखा गया है और जांच अधिकारी के अलावा किसी को भी आरोपी से मिलने की अनुमति नहीं है।

Share:

  • अमेरिका में जन्‍मे बच्‍चे को नहीं मिलेगी US की नागरिकता, जानें भारतीयों पर कितना असर

    Wed Jan 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका में न्यू जर्सी (New Jersey in the US)समेत 15 से अधिक प्रांतों ने मंगलवार को कहा कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump)के उस कार्यकारी आदेश को चुनौती (challenge to executive order)देंगे जो जन्म के आधार पर नागरिकता की संवैधानिक गारंटी को समाप्त करता है। ट्रंप ने सोमवार को ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved