img-fluid

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी में मेहमानों को मिलेगा सीक्रेट कोड!

November 30, 2021

बॉलीवुड में इस समय कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के खूब चर्चे हो रहे है, हालांकि अभी शादी नहीं हुई लेकिन इस समय तैयारियों का जोरशोर से दौर चल रहा है।



बता दें कि राजस्‍थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में यह शादी होने जा रही है। होटल सिक्स सेंसेस में तब्दील हुए 700 साल पुराने इस किले में विक्की और कटरीना के लिए अलग-अलग रॉयल सुइट बुक किए गए हैं। दोनों के लिए इस होटल के सबसे महंगे सुइट राजा मानसिंह व रानी पद्मावती बुक रहेंगे। इनका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है। राजा मानसिंह सुइट में विक्की कौशल और रानी पदमावती सुइट में कटरीना कैफ रूकेंगी।
बताया जा रहा है कि कपल ने अबतक अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। मगर लोगों को उनकी शादी से जुड़ी खबरें रोजाना मिल रही है। सुनने में आ रहा है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को एक खास कोड दिया जाएगा। इस कोड के बगैर कोई भी कैट-विक्की की शादी में शरीक नहीं हो पाएगा। इतना ही नहीं, गेस्ट जिस होटल के कमरे में ठहरेंगे, वहां भी सेम कोड सिस्टम रहेगा।
शादी की बात करें तो 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेंहदी की रस्म होगी, जबकि होटल की बुकिंग 12 दिसम्बर तक की गई है। शादी के प्रोग्राम के बाद दोनों अपने सभी स्पेशल गेस्ट को रिसेप्शन भी देने वाले हैं। 10 दिसम्बर को रिसेप्शन होगा।

Share:

  • शादी की शहनाई में मच गया कोहराम, दूल्‍हे की मौत

    Tue Nov 30 , 2021
    बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले (West Champaran District) के बेतिया (Bettiah) में एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद जब बाराती अपने-अपने घर पहुंच गये और दूल्हन भी दूल्हे के साथ अपनी ससुराल पहुंची तभी अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गयी। आनन-फानन में मनीष को चनपटिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved