
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर गिनी (Guinea) की एक महिला (Woman) को 72.45 करोड़ रुपये के 10.35 किलोग्राम हेरोइन (kilogram heroin) के साथ गिरफ्तार(Arrested) किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों (officers) ने शनिवार को दी। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला दुबई (Dubai) के रास्ते अदीस अबाबा से आईजीआई (IGI) पहुंची। वह एक बैग में हेरोइन (heroin) लेकर आर रही थी। उसके सामान की तलाशी में चमड़े के दो फाइल फोल्डर बरामद हुए, जो खाली होने के बावजूद भारी लग रहे थे। जब इसे काटा गया, तो हमें चार पैकेट मिले।
अधिकारी ने बताया कि बाद में दो और पैकेट बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान उसने कस्टम अधिकारियों को बताया कि वह जो बैग ले जा रही थी वह अदीस अबाबा की एक महिला ने उसे दिया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved