img-fluid

Gujarat: आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, हत्या की कोशिश का आरोप

July 06, 2025

अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक चैतर वसावा (MLA Chaitar Vasava) को पुलिस (Police) ने शनिवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह गिरफ्तारी हत्या के एक मामले में हुई है। वसावा पर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। वहीं आप विधायक को हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि विसावदर उपचुनाव में आप के हाथों हार के बाद भाजपा बौखला गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा प्रांत ऑफिस में ‘अपनो तालुको, वाइब्रेंट तालुको’ का बैठक के दौरान विधायक चैतर वसावा और तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और इस दौरान कथित तौर पर हाथापाई हुई। संजय वसावा ने शिकायत में बताया है कि चैतर ने अपना मोबाइल उनके सिर पर मारा, जिससे उनके सिर में चोट लगी है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चैतर वसावा को हिरासत में ले लिया। चैतर के समर्थकों और आप प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी का आरोप है कि चैतर के साथ हाथापाई की गई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली।


पुलिस का कहना है कि चैतर वसावा के समर्थकों ने विधायक की गिरफ्तारी पर हंगामा किया। हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस चैतर को राजपीपड़ा स्थित एससीबी कार्यालय ले गई। पुलिस ने कहा है कि विवाद किन मुद्दों पर हुआ, इसकी जांच की जाएगी। जिन प्रांत ऑफिस अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा मामला हुआ, उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोपों में चैतर वसावा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही वसावा के समर्थकों के हंगामे को देखते हुए इलाके में चार लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।

Share:

  • पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने रिटायर होने के बाद खाली नहीं किया बंगला, अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लिखा पत्र

    Sun Jul 6 , 2025
    नई दिल्ली। पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का सरकारी बंगले (Government Bungalow) में ज्यादा दिन तक रुकना अब विवाद का कारण बन गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) प्रशासन ने केंद्र सरकार (Central Government) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 5, कृष्णा मेनन मार्ग स्थित बंगला तुरंत खाली करवाया जाए। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved