img-fluid

गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

July 23, 2025

नई दिल्ली। गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस ने अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली और गुजरात (Delhi and Gujarat) के अलग-अलग हिस्सों में की गई, जिसमें मोहम्मद फैज, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरेशी और जीशान अली को हिरासत में लिया गया है। गुजरात ATS ने आंतकियों की गुप्त जानकारी मिली थी जिसके बाद इनके घर दबोचा गया है। आंतकियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी गिरफ्तारी संभव है।

गुजरात एटीएस ने बताया कि संदिग्ध काफी समय से कट्टरपंथी गतिविधियों में सक्रिय थे। साथ ही अल-कायदा के डिजिटल नेटवर्क से जुड़े हुए थे। जांच में सामने आया है कि ये लोग व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ग्रुप बनाकर कट्टरपंथ फैलाने की कोशिश कर रहे थे और दूसरों को आतंकी विचारधारा से जोड़ने में लगे थे।


गुजरात एटीएस का कहना है कि ये आतंकी जाली भारतीय मुद्रा (FICN) नेटवर्क से भी जुड़े थे। अरवल्ली जिले से गिरफ्तार किए गए एक संदिग्ध के पास से फर्जी नोट और डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये मॉड्यूल आतंकी फंडिंग में फर्जी नोटों का इस्तेमाल कर रहा था।इस ऑपरेशन को एटीएस डीआईजी सुनील जोशी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को दिल्ली और यूपी से गिरफ्तार किया, जबकि चौथे आतंकी को गुजरात के अरवल्ली जिले से पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी एटीएस द्वारा पहले से चल रहे लंबे समय के इंटेलिजेंस मॉनिटरिंग का नतीजा है। गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी आतंकी संगठनों से जुड़े संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

जून 2023 में पोरबंदर से पकड़े गए आतंकी इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP) से जुड़े पाए गए थे। ऐसे मामलों में एटीएस की लगातार चौकसी से राज्य में आतंकी साजिशों पर नकेल कसी जा रही है।फिलहाल सभी गिरफ्तार आतंकियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क, फंडिंग स्रोतों और संभावित स्लीपर सेल्स की जांच की जा रही है। ATS सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Share:

  • जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे क्या वजह है सरकार स्पष्ट करे - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे (Government should clarify) जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे क्या वजह है (Reason behind Jagdeep Dhankhad’s Resignation) । जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved