img-fluid

गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़ी महिला को पकड़ा; मणिपुर में तीन उग्रवादियों सहित चार गिरफ्तार

July 30, 2025

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस (Gujarat ATS ) ने बंगलूरु (Bangalore) से शमा परवीन (30) नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। वह अलकायदा (Al Qaeda) से जुड़ी थी। गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इससे पहले तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।


गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने एक कामयाबी हासिल की है. उसने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से 30 वर्षीय शमा परवीन को गिरफ्तार किया है जो अलकायदा से जुड़े एक अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है. ATS के डीआईजी सुनील जोशी के मुताबिक परवीन सोशल मीडिया के जरिए अलकायदा से जुड़ी थी और संगठन की विचारधारा का प्रचार कर रही थी. यह गिरफ्तारी 29 जुलाई को खुफिया जानकारी के आधार पर की गई.

अब महिला स्लीपर सेल भी सक्रिय
असल में इससे पहले गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े चार अन्य आतंकियों को अहमदाबाद, दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार किया था. ये सब एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. परवीन की गिरफ्तारी से यह भी संकेत मिला है कि आतंकी संगठन अब महिला स्लीपर सेल को भी सक्रिय कर रहे हैं.

इस बीच जांच में खुलासा हुआ है कि शमा परवीन व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए अन्य संदिग्धों के संपर्क में थी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का पता चल सके.

मणिपुर में तीन उग्रवादियों सहित चार गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के तीन जिलों से आपराधिक गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो प्रतिबंधित संगठनों के तीन उग्रवादी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल) के दो सक्रिय कार्यकर्ताओं को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले के नोंगाडा अवांग लेइकाई और इंफाल पश्चिमी जिले के लांगथाबल कुंजा से गिरफ्तार किया गया। वहीं सुरक्षा बलों ने सोमवार को इंफाल पूर्वी जिले के हाओकिप वेंग इलाके से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति को आपराधिक गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में इम्फाल पूर्व में उसके आवासीय इलाके कैरांग उमंग मयाई लीकाई से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अपराधियों के एक समूह का सदस्य है और उसके पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं।

Share:

  • बॉलीवुड के महानायक 82 की उम्र में इंस्टाग्राम सीख रहे अमिताभ बच्चन

    Wed Jul 30 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि बढ़ती उम्र सिर्फ एक नंबर है और उससे ज्यादा कुछ नहीं। वह बगैर लोगों की बातों की परवाह किए इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं, एक बिजी शेड्यूल फॉलो करते हैं जिसमें वह 12 घंटे से ज्यादा वक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved