
अहमदाबाद । गुजरात (Gujarat) के एक बीजेपी नेता (BJP leader) का कथित रूप से नशे में धुत (drunken) होने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Congress and Aam Aadmi Party) ने सवाल खड़े किए, तो बीजेपी नेता को इस्तीफा (Resignation) देना पड़ा. लेकिन इस घटना के बाद से राज्य में ‘शराब बंदी’ की व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
ये पूरा मामला जुड़ा है छोटा उदयपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष के वायरल हो रहे एक वीडियो से. इस वीडियो में बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा साफ तौर पर नशे की हालत में दिख रहे हैं. उनकी हालत ऐसी है कि वो बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर चल रहे हैं.
वो यहां द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे, तभी ये वीडियो बनाया गया. द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं और गुजरात का ये इलाका आदिवासी बहुल इलाका है. इस कार्यक्रम में बीजेपी की मंत्री निमिषा सुथार भी मौजूद थीं.
कांग्रेस और आप ने खड़े किए सवाल
गुजरात में शराब बंदी है. ऐसे में छोटा उदयपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष के नशे की हालत धुत होने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई सवाल खड़े किए. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने रश्मिकांत वसावा का एक वीडियो भी शेयर किया है. साथ में लिखा है- गुजरात में दारुबंधी की हकीकत बया करते हुई छोटा उदेयपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष, क्या यही है भाजपा सरकार की दारूबंदी? दारूबंदी सिर्फ कागजों पर मौजूद है, क्योंकि यहां हर जगह दारू मिलती है.
गुजरात में दारुबंधी की हकीकत बया करते हुई छोटा उदेयपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष।
क्या यही है भाकपा सरकार की दारूबंधी?
दारूबंधी सिर्फ कागजों पर मौजूद है क्योंकि यहां हर जगह दारू मिलती है।#Drink #Gujarat pic.twitter.com/lDWOExwFE8
— Jagdish Thakor (@jagdishthakormp) July 24, 2022
वसावा को देना पड़ा पार्टी से इस्तीफा
रश्मिकांत वसावा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा है. अपने इस्तीफे में वसावा ने लिखा है कि उनसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने इस्तीफा देने के लिए कहा, इसलिए वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.
हालांकि इस वीडियो के बाद गुजरात में शराब बंदी की हकीकत को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved