img-fluid

गुजरात: खाई में गिरी बस, MP के गुना के 5 लोगों की मौत

February 02, 2025

डांग. गुजरात (Gujarat) के डांग (dang) जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस (Private Bus) खाई में गिर गई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार फंसे घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है. जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के गुना (Guna) से 50 पर्यटकों की बस त्रयंबकेश्वर दर्शन करके लौट रही थी. इसी बीच सुबह करीब 4 बजे सापुतारा घाट मार्ग में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई.


हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने बस पर से काबू खो दिया. जिसकी वज़ह से बस खाई में जा गिरी. जिससे ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि की कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस का रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि यात्रियों से भरी बस मध्य प्रदेश के गुना जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए.

Share:

  • भाजपा ने कुरान के अपमान पर जिसके खिलाफ किया था घमासान, अब उस AAP नेता को भी अपनाया

    Sun Feb 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से ऐन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। इन विधायकों में महरौली विधायक नरेश यादव (Naresh Yadav) भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved